Posts

Showing posts from December, 2019

New year shayari, नये साल की सायरी, न्यू ईयर की शायरी,

Image
Hello Dosto ,   नमस्कार,  आप सभी प्यारे दोस्तो को और आप के परिजनो को मेरी तरफ से नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं । आप सभी हमेशा खुश रहे, ये नया साल आप सब के जीवन में खुशियाँ लेकर आये । मै आपके लिये कुछ शायरी लाया हु उम्मीद है कि आप पसंद करेंगे । इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2019 का ,2020 ऐसा में भी बनाये रखना। मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिले भरपूर,  पूरी हो आपकी सारी आशाएं,आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना. चांद को चांदनी मुबारक हो, फूलों को खुशबू मुबारक हो, हमारी ओर से आप सभी को नया वर्ष मुबारक हो। कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया, देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया।   ― नये साल की हार्दिक शुभकामनायें ! नया साल आए बन के उजाला, खुल जाए आपकि किस्मत का ताला !! हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला !!!

birthday shayri

Aapke JanamDin Par Hum Dete Hain Ye Duaa, Khushiyan Aapke Daaman Se Kabhi Na Hon Juda, Khuda Ki Rahmaton Mein Kabhi Kami Na Aaye, Aapke Honthho Ki Ye Muskurahat Na Jaaye. आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ, खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये, आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए। Duniya Ki Khushiyan Aapko Mil Jayein, Apno Se Mil Ke Aapka Man Khil Jaye, Chehre Par Dukh Ki Kabhi Shikan Na Ho, Aapke Birthday Par Meri ShubKamnayein. दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं। Dil Se Meri Dua Hai Ke Khush Raho Tum, Mile Na Koi Ghum Jahan Bhi Raho Tum, Samandar Ki Tarah Dil Hai Gehra Tumhara, Sadaa Khushio Se Bhara Rahe Daaman Tumhara. Happy Birthday Dear. दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा। जन्मदिन मुबारक हो। Chehra Aapka Khila Rahe Gulaab Ki Tarah, Na...