New year shayari, नये साल की सायरी, न्यू ईयर की शायरी,

Hello Dosto , नमस्कार, आप सभी प्यारे दोस्तो को और आप के परिजनो को मेरी तरफ से नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं । आप सभी हमेशा खुश रहे, ये नया साल आप सब के जीवन में खुशियाँ लेकर आये । मै आपके लिये कुछ शायरी लाया हु उम्मीद है कि आप पसंद करेंगे । इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2019 का ,2020 ऐसा में भी बनाये रखना। मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिले भरपूर, पूरी हो आपकी सारी आशाएं,आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना. चांद को चांदनी मुबारक हो, फूलों को खुशबू मुबारक हो, हमारी ओर से आप सभी को नया वर्ष मुबारक हो। कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया, देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया। ― नये साल की हार्दिक शुभकामनायें ! नया साल आए बन के उजाला, खुल जाए आपकि किस्मत का ताला !! हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला !!!